दस साइबर अपराधी गिरफ्तार, रुपए और मोबाइल फोन,सीमा कार्ड, एटीएम सहित अन्य सामान बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गिरिडीह पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बेगाबाद थाना , डुमरी थाना बगोदर थाना, अहिल्यापुर थाना इन सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को दबोचा। आज पपरवाटांड कार्यालय में प्रेस वार्ता कर गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी।बताया कि सभी साइबर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने के अलावा अलग-अलग तरीके से लोगों से ठगी करते थे। इन सभी साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 11मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 04 एटीएम कार्ड, दो बाइक , 01पासबुक,01चैक बुक,01पैन कार्ड, बरामद किया गया , विगत लगभग 100 दिनों में गिरिडीह जिले अन्तर्गत साईबर अपराधियो विरोध की गई कारवाई साईबर अपराधी 120 , मोबाईल 296 सीम कार्ड 310 , एटीएम /पासबुक 112, चैक बुक 07 , पैनकार्ड 08, आधार कार्ड 07, वाहन 17 , लैपटॉप 01 , नगद रुपया 12 लाख 99 हजार 2 सौ 10 रुपया बरामद किया गया है।