हेल्पिंग हैंड्स टीम के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिखाए अपना हुनर*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर में रविवार को हेल्पिंग हैंड्स चक्रधरपुर टीम के द्वारा बच्चों में छुपी प्रतिभा को उभारने के लिए चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उत्कल मणि विद्या मंदिर स्कूल परिसर में रखा गया था जिसमें कुल 170 बच्चों ने भाग लिया एवं महिलाओं के लिए शंख बजाओ एवं म्यूजिकल चेयर्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l
जिसमें शंख बजाओ प्रतियोगिता मे बेबी मुखी विजेता बनी एवं म्यूजिकल चेयर्स मे बबिता शर्मा विजेता बनी l चित्रकला प्रतियोगिता मे बच्चों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे दक्षिण पूर्व रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के ( सीनियर TGT ) शिक्षक श्री एस के सिंह सर एवं विशेष अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित हुए l इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने चित्रकला के प्रति रुझान एवं लग्न को देख काबिले तारीफ रही इस मौके पर हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ( जय कुमार )ने कहा कि हेल्पिंग हैंड्स टीम के द्वारा पिछले 7 वर्षो से सामाजिक कार्यों को किया जा रहा है और बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता 3 वर्षो से किया जा रहा है और ऐसे ही कार्यक्रम करते रहेंगे l इस प्रतियोगिता में हेल्पिंग हैंड्स टीम के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों में उनकी प्रतिभा को धरातल पर लाने का एक प्रयास किया गया।
इस प्रतियोगिता में बच्चों को चार वर्गो मे बांटा गया था. जिसमें जूनियर ‘ग्रुप ए’ 4 से 5 वर्ष के प्रथम स्थान मानवी कुमारी, द्वितीय स्थान हर्षिका महतो, तृतीय स्थान अंकित जामुदा एवं जूनियर ‘ग्रुप वी’ 6 से 8 वर्ष के प्रथम स्थान सत्यकी होरे,द्वितीय स्थान प्रिथा माझी , तृतीय स्थान आरव चौधरी विजेता बने l
सीनियर ‘ग्रुप ए’ के 9 से 12 वर्ष के प्रथम स्थान पर कनिष्का मुखी, द्वितीय स्थान अंजलि सिंह, तृतीय स्थान अलिसा सरकार एवं सीनियर ‘ग्रुप वी’ 13 से 16 वर्ष के प्रथम स्थान प्रिया कुमारी जायसवाल, द्वितीय स्थान ऋषिता घोष , तृतीय स्थान शितांशु दास विजेता बने l
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जय कुमार, हर्ष गगराई, कुश सेनापति, दिनेश भांज, शुभम दीवान, सुब्रतो मजूमदार, विशाल मुखी, सुजीत होनहागा, सीमा हेमब्रम, मधुलता सिंह, सोना हेमब्रम, लक्ष्मी महतो, महिमा कुमारी, खोखिल गोप का महत्पूर्ण योगदान रहा l