Crime

बच्चों के विवाद में चाकूबाजी, बस्ती के बाद एमजीएम अस्पताल में भी भिड़े दोनों पक्ष

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कदमा थाना अन्तर्गत शास्त्री नगर में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद चाकूबाजी हुई। इस घटना में दोनो पक्ष के लोग घायल गए। इधर दोनों पक्ष इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां दोनो पक्ष फिर से भिड़ गए और पत्थरबाजी करने लगे।घायलों में एक पक्ष से नेहाल अहमद और मुस्कान शामिल है, जबकि दूसरे पक्ष से नजमा खातून और नुरेशा शामिल है।नेहाल अहमद पर चाकू से वार किया गया है।उनके शरीर पर बाएं हाथ और कमर पर चाकू से हमला किया गया। नेहाल को एमजीएम अस्पताल से टीएमएच रेफर कर दिया गया था। परिजन नेहाल को टीएमएच लेकर गए पर टीएमएच में भी उनका इलाज नहीं हुआ जिसके बाद नेहाल को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।

शहनवाज ने चाकू से किया हमला

नेहाल ने बताया कि वह वाहनों में पेंटिंग का काम करता है। उनकी चार बेटियां है।रविवार रात को उनकी बेटी और पड़ोस में रहने वाली नुरेशा के बीच विवाद हो गया था।मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत भी की गई थी।सोमवार सुबह गुड्डू, शहनवाज, इम्तियाज, नुरेशा और नजमा खातून समेत 10-12 अन्य लोग उनके घर में घुसे और मारपीट शुरु कर दी।इसी बीच शहनवाज ने चाकू से हमला कर दिया।वहीं मामले को लेकर दूसरे पक्ष से नजमा खातून ने बताया कि सुबह नेहाल और उसके परिवार वाले घर आए और मारपीट शुरु कर दी जिसमे उनकी बेटी नुरेशा और वह घायल हो गई है।मामले को लेकर कदमा थाने में लिखित शिकायत की गई है।

Related Posts