किरीबुरू के प्रोस्पेक्टिंग चौक के समीप राशन दुकान में चोरी का असफल प्रयास
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
किरीबुरु थाना अन्तर्गत प्रोस्पेक्टिंग चौक स्थित राशन दुकान का ताला तोड़ चोरों द्वारा चोरी का असफल प्रयास किया गया। इस दौरान दुकानदारों व अन्य लोगों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर पुलिस को रात्रि लगभग 12 बजे सौंपा गया। पुलिस संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है। दुकानदार ने बताया कि बीती रात वह दुकान बंदकर घर पर सो रहा था। तभी दोस्तों ने रात्रि लगभग 12 बजे फोन कर जानकारी दिया की उसके दुकान में चोरी का प्रयास किया जा रहा है। जब वह पहुंचा तो पाया की दुकान का आगे दरवाजा का दो ताला टूटा है और लोग एक संदिग्ध युवक को पकडे़ हैं। चोर दुकान से कोई समान चोरी नहीं कर पाया।