नेट या पीएचडी की डिग्री जिन वोकेशनल शिक्षकों के पास नहीं है उन्हें हटाने के लिए राजभवन ने झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र लिखा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जिन वोकेशनल शिक्षकों के पास नेट या पीएचडी की डिग्री नहीं है, उन्हें हटाने के लिए राजभवन ने झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र लिखा है। पत्र की खबर मिलते ही वोकेशनल शिक्षक एसोसिएशन अपना विरोध जता रहा है।वहीं वोकेशनल शिक्षक एसोसिएशन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को अपनी 6 सूत्री मांगो को ले कर मांग पत्र भी दे चुका है।अलग अलग विषयों में झारखंड में लगभग 1000 शिक्षक हैं। सभी शिक्षक अनुबंध पर हैं।अगर शिक्षकों को हटाया जाता है, तो लगभग 90 प्रतिशत शिक्षक हट जाएंगे।झारखंड में वोकेशनल शिक्षा के शिक्षकों का स्वीकृत पद नहीं है। इसमें सभी शिक्षक अनुबंध पर है। राजभवन के चिट्ठी के आधार पर रांची विश्वविद्यालय ने वोकेशनल शिक्षकों की क्वालिफिकेशन डिटेल मांगी है।