Crime

झारखंड में सहायक अध्यापकों का प्रदर्शन: 127 दिनों से धरना, राजभवन घेराव में मुख्यमंत्री आवास पर एकजुट**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: प्रदेश में जेटेट पास सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर 127 दिनों से धरना पर हैं। आज, धरना के 127वें दिन में सहायक अध्यापक रांची में राजभवन से मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए एकजुट हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें धरना स्थल पर ही बैरिकेटिंग कर रोक दिया।

 

पारा शिक्षक बीते 20 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, मांग कर रहे हैं कि सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत, NEP और NCTE के सभी वांछित अहर्ताओं को पूरा करने वाले 14,42 टेट पास सहायक अध्यापकों को सीधे बहाल किया  जाए।

Related Posts