Crime

पोटका और रांची से बड़ी वाहन चोरी करने वाले दो गिरफ्तार 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:ट्रैवल एजेंसी से गाड़ी बुक करा बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए‌। राॅंची पुलिस ने राहुल रंजन और तूफान मंडल को दो चोरी की महिंद्रा थार के साथ जमशेदपुर जिले के पोटका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया‌। कांड के अनुसंधान के क्रम में जब इन दोनों को पकड़ा गया तब इनके पास से दो थार गाड़ी बरामद हुई। जिन्हें ये कोलकाता में बेचने जा रहे थे, लेकिन बीच में ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया‌। पकड़े गये दोनों अभियुक्त ट्रैवल एजेंसी जो बिना ड्राइवर के सेल्फ ड्राइव कार अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराते हैं‌। उसके यहां से गाड़ी बुक कर गाड़ी को बेच कर पैसा कमाते थे।

पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट थाना कांड संख्या-50/23 दिनांक-22/09/23 धारा-406/420 424/379/34/120b भा०द०वि० में अभियुक्त 1. राहुल रंजन 2. तूफ़ान मण्डल को दो चोरी के महिंद्रा थार के साथ पोटका थाना क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया है l कांड के अनुसंधान के क्रम में जब इन दोनों को पकड़ा गया तब इनके पास से दो थार गाड़ी बरामद हुई जिन्हें ये कोलकाता में बेचने जा रहे थे लेकिन बीच में ही पुलिस के द्वारा इन्हें पकड़ लिया गया ।पकड़ाये अपराधकरकर्मी ट्रैवल एजेंसी जो बिना ड्राइवर के सेल्फ ड्राइव कार अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराते हैं,के यहाँ से गाड़ी बुक कर गाड़ी को बेंच कर पैसा कमाते है ।

राहुल रंजन बिहार के मोकमा का रहने वाला है तथा तूफ़ान मण्डल महुलडीहा,कोवली जमशेदपुर का रहने वाला है

Related Posts