Crime

प्रतिबिंब एप्प की मदद से गिरीडीह पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार**

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:* गिरीडीह पुलिस ने प्रतिबिंब एप्प के सहारे से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। इस खबर के अनुसार, पुलिस ने जिले में कुल 8 साइबर अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना के आधार पर चार महीनों के बाद इस ग्रुप को पहचाना और उन्हें गिरफ्तार किया।*

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों से मिले सामग्री में 20 मोबाइल, 25 सिम, 04 एटीएम, 01 पासबुक, 01 पैनकार्ड, 1 आधारकार्ड और 1 लैपटॉप शामिल हैं। इन अभियुक्तों ने गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने, लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करने, फर्जी खाता से पैसे की निकासी करने, और फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगने का कार्य किया था।*

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं विवरण:*

1. दीपक कुमार, उम्र 19 वर्ष, थाना-बिरनी, जिला गिरिडीह

2. दिनेश कुमार मंडल, उम्र 19 वर्ष, थाना-अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह

3. राहुल कुमार मंडल, उम्र 19 वर्ष, थाना-टुण्डी, जिला धनबाद

4. पवन मंडल, उम्र 23 वर्ष, थाना-टुण्डी, जिला धनबाद

5. सतीश कुमार, थाना-टुण्डी, जिला धनबाद

6. मंटू कुमार साव, उम्र 19 वर्ष, थाना-गावां, जिला गिरिडीह

7. प्रेम कुमार मंडल, उम्र 20 वर्ष, थाना-बिरनी, जिला गिरिडीह

8. रूपेश कुमार वर्मा, उम्र 21 वर्ष, थाना-मुफ्फसिल, जिला गिरिडीह*

 

*इस ऑपरेशन से बचाव के लिए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की है।*

Related Posts