टाटानगर रेलवे फाटक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान: रेल प्रशासन द्वारा 11 दुकानों और 3 होर्डिंग्स को हटाया**
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर में टाटानगर रेलवे फाटक के पास टाटानगर रेल प्रशासन ने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस क्रियाकलाप में, रेल प्रशासन ने फाटक के आस-पास रेल भूमि पर अतिक्रमण करने वाली 11 दुकानों को हटाया और तीन होर्डिंग्स को भी अनाधिकृत रूप से हटाया। यह नया कदम उच्च गुणवत्ता वाली जनसेवा को सुनिश्चित करने का हिस्सा है।*
*इसके साथ ही, श्री संजय कुमार गुप्ता, टाटानगर रेल लैंड डिपार्टमेंट के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, ने बताया कि रेलवे फाटक के पास किसी को रेलवे की तरफ से लीज नहीं दी गई है और सभी होर्डिंग्स अनाधिकृत हैं। अब, इस क्षेत्र में फेंसिंग का कार्य शुरू होगा और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी तेजी से होगा, जो स्थानीय लोगों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखता है।*