Crime

ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: रांची जिला स्थित गोंदा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी सीसीएल गांधी नगर स्थित जूनियर डीएवी स्कूल के पास से हुई। युवक का नाम प्रशांत है। वह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है, और वर्तमान में ब्लैक डायमंड अपार्टमेंट गांधी नगर क्वार्टर नंबर-जी-1 में रहता हैं। प्रशांत सिंह के पहने हुए कपड़े की तलाशी ली गई तो पैंट के दोनों पॉकेट से कुल 130 एल्युमिनियम फाइल कोटेट छोटा पुड़िया मिला जिसे खोलकर देखा गया तो ब्राउन शुगर जैसा भूरा रंग का पाउडर मिला।जिसे विधिवत सूची तैयार कर जब्त किया गया। जब्त ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कागजात प्रस्तुत नहीं किये।

Related Posts