Crime

घाटशिला :बालू लदे दो हाइवा में टक्कर, तीन की मौत, एक घायल* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला थाना क्षेत्र के मनोहर कॉलोनी के समीप फोरलेन पर बहरागोड़ा की ओर से आ रहे बालू लदे दो हाइवा में टक्कर हो गई।घटना बुधवार की अहले सुबह की है। इस घटना में तीन युवक की मौत और एक युवक घायल हो गया है।घटना की सूचना मिलते घाटशिला पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दो मृतक एवं एक घायल को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया।दूसरे हाइवे में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया।मृतक सनोज कर्मकार, राजनगर बटुझोरा तथा घायल विकास कर्मकार राजनगर बटुझोरा का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक पवित्र कर्मकार उर्फ पिंटू घाटशिला थाना क्षेत्र के मनोहर कॉलोनी का रहने वाला था।एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस दोनों हाइवा को सड़क से हटाने का प्रयास कर रही है।सड़क पर गिरे बालू को हटाने के बाद पानी टंकी मंगाकर साफ किया जा रहा है। मौके पर थाना प्रभारी विमल किंडो दलबल के साथ मौके पर उपस्थित हैं।

Related Posts