Crime

हजारीबाग :पुलिस लाइन में शराब के नशे में फायरिंग करने वाले जमादार को निलंबित किया गया….. जमादार के खिलाफ मेजर देवव्रत ने मामला दर्ज कराया, भेजा जायेगा जेल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:हजारीबाग में पुलिस लाइन में शराब के नशे में फायरिंग करने वाले जमादार बृज नंदन यादव को एसपी मनोज रत्न चोथे ने निलंबित कर दिया है।गोलीबारी के आरोपी जमादार के खिलाफ मेजर देवव्रत ने मंगलवार को लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज कराया। लोहसिंघना थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 274/23 दर्ज कर लिया गया है।उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Posts