Regional

जमशेदपुर: बेलाजुड़ी पंचायत के लोगों का आक्रोश, राशन नहीं मिलने से प्रदर्शन**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बेलाजुड़ी पंचायत के काशीडीह गांव के लगभग 600 लोगों ने पिछले पांच माह से राशन नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया। इसमें पीडीएस डीलर जगदीश चंद्र मुर्मू पर राशन आवंटन में धांधली का आरोप है। प्रदर्शन करने के बाद ग्रामीणों ने डीलर के लाइसेंस को सस्पेंड करने की मांग की है और उपायुक्त कार्यालय में कार्रवाई की मांग की है।*

 

*ग्रामीणों का आरोप:* ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने नवंबर में शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीलर के सस्पेंड होने के बाद भी राशन वितरित हो रहा है, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।*

 

*उपायुक्त की मांग:* झारखंड आंदोलनकारी डेमका सोय ने उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है और बिना विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से इस घपले का समाधान करने की गुहार लगाई है।*

Related Posts