Crime

मानगो आदर्शनगर के बंद घर से दस लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर के मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के आदर्श नगर में रहने वाले जितेंद्र पांडे के घर से लगभग दस लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी हो गए । जितेंद्र पांडे ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया।

सूचना मिलते ही विकास सिंह जितेंद्र पांडे के घर पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की। विकास सिंह ने घटना की जानकारी मानगो थाना में दिया । जितेंद्र पांडे ने बताया की दो दिन पूर्व वें अपने भाई इस्पलान बस्ती गए हुए थे । आप शाम को जब अपने घर लौटे तो उनका मुख्य दरवाजा बंद था बालकोनी का दरवाजा खुला हुआ था चोर कहां से प्रवेश किया समझ में नहीं आ रहा लेकिन जब कमरे में प्रवेश किया तो देख की अलमीरा खुला हुआ है अलमीरा के अंदर बना लॉकर को खोल कर लॉकर में रखें लगभग दस लाख रुपए के आभूषण डब्बे सहित गायब थे । अपनी जेवरात चोरी होता देख जितेंद्र पांडे की पत्नी मौके में बेहोश हो गई । जितेंद्र पांडे ने बताया मुख्य दरवाजे का ताला बंद रहने के बावजूद चोर अंदर कैसे प्रवेश कर गए समझ से परे हैं सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे मानगो थाने की पुलिस मामले की जांच आरंभ कर दी ।

Related Posts