Crime

पुलिस कर्मी पर दुष्कर्म की कोशिश का लगा आरोप 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखण्ड: बोकारो जिले में चास के मुफस्सिल थाना प्रभारी और वहां तैनात एक सिपाही पर एक महिला ने दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है।महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी ने ना सिर्फ उससे छेड़छाड़ की बल्कि उसके साथ कमरे में ले जाकर गलत हरकत करने की कोशिश की।पीड़ित महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।महिला ने एसपी आलोक प्रियदर्शी को दिए आवेदन में कहा है कि उसके पति के अस्वस्थ रहने के कारण वह खुद अपना घर चलाती है।वह एक ट्रैक्टर चलवाती है जिसका ड्राइवर दीपक नाम का व्यक्ति है। महिला का कहना है कि सोमवार की रात करीब 9 बजे उसका ट्रैक्टर बंगला ईंट लेकर चास गया था। वहां से खाली लैटते वक्त कालापाथर महतो पेट्रोल पंप के सामने थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार यादव और सिपाही बीडी राय ने ड्रैक्टर रुकवाकर उसके कागजात मांगे। इसके बाद उसे पकड़ कर थाने ले गए।महिला ने बताया कि ड्राइवर दीपक ने ट्रैक्टर के पकड़े जाने और उसे थाने ले जाने के बारे में फोन कर बताया।इसके साथ उसने ये भी बताया कि उसे थाने बुलाया जा रहा है। इस पर उसने थाने जाने से मना कर दिया।

 

महिला ने बताया कि उसके मना करने के बाद थाना प्रभारी ने ड्राइवर का मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद ड्राइवर ने दूसरे किसी के मोबाइल से फोन किया और बताया कि वह थाने नहीं पहुंचेंगी तो ट्रैक्टर को नहीं छोड़ा जाएगा। जिसके बाद वे थाने पहुंची। महिला ने आरोप है लगाया कि चास मुफस्सिल थाना प्रभारी नागेंद्र यादव और वहां तैनात सिपाही बीडी राय उसके थाने पहुंचने पर उसके साथ गलत हरकत करने लगे।उसने रोकटोक की तो जबरन अपने रूम में ले जाने लगे। रूम में नहीं जाने पर उसके कपड़े फाड़ दिए, तब वे रोने लगी। इसके बाद सिपाही बीडी राय ने उसका हाथ पकड़कर थाना प्रभारी के साथ रात बिताने पर ही गाड़ी छोड़ने की बात कही। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया और हंगामा किया, जिससे दोनों वहां से भाग गए।हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी नागेंद्र यादव का कहना है कि महिला का आरोप बेबुनियाद है और वह खुद थाने में हंगामा कर रही थी। नागेंद्र यादव का कहना है कि महिला मामले को दूसरा रूप देने का कोशिश कर रही है।

Related Posts