डैम में डूबे की तलाश जारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला के प्रखंड अंतर्गत रानीताल डैम में सोमवार को 45 वर्षीय धर्मेंद्र कमलापुरी नहाने के दौरान पानी में डूब गया था।जिसका तलाश एनडीआरएफ टीम दो दिनों से कर रही है।लेकिन गुरुवार शाम तक शव नहीं मिला।पूर्व ज़िला परिषद सदस्य सैलेंद्र कुमार शैलू ने कहा कि पिकनिक स्पॉट पर जो भी जाते हैं वह नदी नाला से जरूर बचे और कुछ ऐसा गलती काम नही करे जिससे कि दुर्घटना का कारण नहीं बने। पूर्व प्रमुख विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण जनता पिकनिक स्पॉट पर नदी नाले से जरूर सावधानी ब्रकने का काम करें।उन्होंने कहा जिससे कि आम अवाम को किसी प्रकार की समस्या उठानी नही पड़े इस पर लोग जरूर गंभीरता दिखाने का काम करें।घटनास्थल पर सीओ संजय बाखला, थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे, एएसआई राजीव सिंह दल बल के साथ चैनपुर पुलिस मुस्तैद रही।