फरार हत्या आरोपी गुरप्रीत सिंह गिरफ्तार, जेल भेजा गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एसडीएसएम स्कूल के पीछे स्थित टेल्को कॉलोनी मिलेनियम पार्क में हुए जानलेवा हमले में फरार थे आरोपी गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें 31 दिसंबर 2022 को हुए हमले में मृत्यु होने वाले चंद्रभूषण सिंह के पिता अरविंद सिंह के बयान पर आरोपी गुरप्रीत को शुक्रवार को जेल भेजा गया है।
प्राथमिकी में अमित सिंह, विकाश पाठक, हिमांशु सिंह, विशाल सहिस, ऋतिक पांडेय, चिराग, राय टुडू, और अन्य 4-5 अज्ञात आरोपी बताए गए थे, जिन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसके अलावा, अब तक कुल 9 लोगों को मामले से जोड़कर गिरफ्तार किया गया है।