झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है महंगाई का झटका, 15 जनवरी के बाद नयी टैरिफ की घोषणा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : नए साल पर झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लग सकता है। राज्य में बिजली की दरें बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है। इसी को लेकर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने JBVNL से प्रस्तावित टैरिफ पर आयी आपत्तियों पर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद नयी टैरिफ बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। इसके लिए विशेषज्ञों से भी आयोग राय ले रहा है। 15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच कभी भी नयी टैरिफ की घोषणा हो सकती है। आयोग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है।
इधर, JBVNL के अधिकारी भी जवाब बनाने में जुटे हुए है। बताया गया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह तक जवाब भेज दिया जायेगा। गौरतलब है कि JVVNL ने इस बार घरेलू उपभोक्ताओं की दर 6।30 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है। इसका भारी विरोध जेसिया व चेंबर के प्रतिनिधियों ने किया है।