Sports

मेघाहातुबुरु ने क्योंझर को 41-35 से हराकर बना विजेता

न्यूज़ लहर संवाददाता

ओडिशा:क्योंझर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में बीजू पटनायक इनडोर स्टेडियम, पीएचईडी, बड़बिल में चौथा माइनिंग एरिया बास्केटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता हुई। इसके फाइनल मुकाबले में मेघाहातुबुरु बास्केटबॉल टीम ने डीबीए क्योंझर को 41-35 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इस सफलता में मेघाहातुबुरु टीम के खिलाड़ी अभिषेक, अंशु, ऋषिराज, उमाकांत, राजा, जगदीप, प्रवीण, सौरभ, देव, अमृत और फेलिक्स का अहम योगदान रहा। किरीबुरु-मेघाहातुबुरु की जनता ने मेघाहातुबुरु के खिलाड़ियों की इस सफलता पर बधाई दी है। पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि बड़बिल नगरपालिका के चेयरमैन लक्ष्मण महंता, विशिष्ट अतिथि आरएम, ओएमसी (बड़बिल प्रक्षेत्र) अबनीकांत प्रधान, तहसीलदार डी एस एस जोशी, जेटीओए शुषांत बारीक, कल्याण मुखर्जी, कमिटी के संयुक्त सचिव दिलीप महाकुड़, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप कुमार दास ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

Related Posts