मृत नवजात बच्चे को झाड़ियां में फेंका, कुत्तों ने नोच खाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में समाज की लोक-लज्जा की डर से बीन विहार युवती ने अपने नवजात बच्चे को मीना बाजार व डी-टाईप क्लोनी के बीच जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग के किनारे झाडि़यों में फेंका। नवजात बच्चा मृत है तथा उसे कुछ कुत्तों को नोचते देख, राहगीरों ने घटनास्थल पर जाकर कुत्तों को भगाया एवं देखा तो एक मृत नवजात बच्चा है। इस नवजात मृत बच्चे को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इसे कुछ दिन पहले फेंका गया है। दुर्गंध आने के बाद कुत्तों ने उसे नोचना प्रारम्भ किया है। इस घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सभी का यहीं कहना है कि भले हीं कोई युवती या महिला नाजायज संबंध स्थापित कर गर्भवती हो गई हो। लेकिन गर्भ में पलै बच्चे का ऐसा हश्र नहीं करना चाहिए। यह कानूनन अपराध व इंसानियत, मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है। पुलिस जब मामले की जांच करेंगी और आरोपियों तक पहुंचेगी तभी सच्चाई सामने आयेगी।