Regional

            जामकुंडिया ग्राम सभा में नहीं पहुंचे अधिकारी, पुन: चार को होगी ग्राम सभा की बैठक                

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण-सह-उप विकास आयुक्त का कार्यालय के आदेशानुसार अबुआ आवास योजना के लिए 30 दिसम्बर को छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत जामकुंडिया गांव में मुंडा कुशो देवगम की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। इससे संबंधित मनोहरपुर के बीडीओ ने मुखिया व पंचायत कर्मियों को नियुक्त किया था, लेकिन ग्रामसभा में मुखिया मुन्नी देवगम, पंचायत सचिव मनोज कुमार महतो, रोजगार दिनेश महतो नहीं पहुंच सके। इस कारण ग्रामसभा नहीं हुई। ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीण नाराज होकर लौट गये। अब यहां चार जनवरी को पुनः ग्रामसभा आयोजित करने का फैसला लिया गया। मुंडा कुशो देवगम ने बताया कि अबुआ आवास योजना अन्तर्गत पंचायत स्तरीय शिविरों में प्राप्त आवेदन की सूची प्रत्येक ग्रामसभा द्वारा पारित कराया जाना है। सूची सभी पंचायत सचिव द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के मद्देनजर बीडीओ के आदेशानुसार आज ग्रामसभा की बैठक होनी थी। प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई भी पत्र या निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। अंत में सभी ग्रामीण एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हुये अपने-अपने घर लौट गये।

Related Posts