Regional

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने दी जिलेवासियों को नववर्ष की शुभकामनायें, कहा- उत्साहपूर्ण वातावरण में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए नव वर्ष की खुशियां मनायें*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जिलेवासियों को नये साल की शुभकामनायें दी है। उन्होंने कहा कि नववर्ष का उमंग समस्त जिलावासियों के जीवन में खुशियों का संचार करें, एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए उत्साहपूर्ण वातावरण में नव वर्ष की खुशियां मनायें । साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में भी जिलावासियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि नववर्ष की खुशियों में अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें । नव वर्ष के आगमन के मद्देनजर जिले के पर्यटक स्थलों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों में पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ वर्दी एवं सादे लिबास में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हो।

 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार वर्ष 2024 में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना निर्माण के साथ-साथ योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया जायेगा । स्थानीय स्तर पर निर्मित शिल्पकारों के उत्पाद को उचित बाजार उपलब्ध कराने हेतु विश्वकर्मा गैलरी और विश्वकर्मा प्वाइंट निर्माण के दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । वहीं जिलेवासियों के समस्याओं के समाधान हेतु नए वर्ष में ऑनलाइन शिकायत निवारण कार्यक्रम की पुन: शुरूआत की जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से भी जिले के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की ।

 

*नववर्ष के अवसर पर जमशेदपुर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक 31.12.2023 एवं दिनांक 01.01.2024 को यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है, जो निम्नवत है-*

 

दिनांक 31.12.2023 को संध्या 05 बजे से रात्रि 02 बजे तक- सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा (बस को छोड़कर)

 

दिनांक 01.01.2024 को प्रात: 06 बजे से रात्रि 12 बजे तक- सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा (बस को छोड़कर)

Related Posts