Crime

सगी माँ ने जिगर के टुकड़े की गला घोंटकर हत्या की, गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में मासूम बच्चे की नादान हरकत से तंग आकर एक सगी माँ ने गुरुवार रात अपने ही जिगर के टुकड़े की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोलगो की है। घटना की सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार सुबह अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पता भेज दिया है और निर्मम माँ अफसाना खातुन को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है।इस सिलसिले में मृतक मासूम के दादा रोजन उर्फ जब्बार अंसारी के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 299/23 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। ससुर ने बहू पर पोता आसिफ अंसारी की गला घोंटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। पूछताछ में निर्दयी माँ ने भी पुलिस के समक्ष अपना गुनाह को कबूल कर लिया है।अफसाना दो पुत्र की माँ थी। एक चार वर्ष का दूसरा दो वर्ष का है दो वर्ष के औलाद आसिफ अंसारी की गला दबाकर कर माँ ने निर्मम हत्या कर डाली। इस घटना ने माँ की ममता को शर्मसार करके रख दिया है।

Related Posts