दुमका:ओम ट्रेवल्स के मैनेजर की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : दुमका जिला के कुम्हार पाड़ा में घर के पास ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज साह की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना शनिवार रात की है।अपराधियों ने मैनेजर सनोज साह को 5 गोली मारी है।गोलीबारी के दौरान सनोज की मौके पर मौत हो गयी।इधर, घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल, पुलिस आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।इस घटना से लोगों में आक्रोश है। हंगामा की आंशका से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।