National

जम्मू कश्मीर में तहरीक-ए-हुर्रियत आंतकी संगठन घोषित,हुआ बैन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए जम्मू कश्मीर में तहरीक-ए-हुर्रियत पर भी बैन लगा दिया है। यह कार्रवाई यूएपीए के तहत की गई है। कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने इसी तरह से मुस्लिम लीग पर भी प्रतिबंध लगाया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी शेयर की है। तहरीक-ए-हुर्रियत पर जम्मू कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है और यह संगठन लगातार भारत विरोधी दुष्प्रचार करता है।

तहरीक-ए-हुर्रियत पर आरोप है कि वह भारत से अलग एक इस्लामिक राज्य और इस्लामी शासन की स्थापना करने की मंशा का प्रचार करता है। इसी सोच की वजह से इस संगठन पर बैन लगाया गया है।यह संगठन भारत विरोधी गतिविधियों के लिए जाना जाता है और लगातार भारत के खिलाफ दुष्प्रचार की वजह से केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जम्मू कश्मीर में मुस्लिम लीग के बाद यह दूसरा संगठन है जिस पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Related Posts