Regional

*जनवितरण प्रणाली दुकानदार एक जनवरी 2024 से रहेंगे देशव्यापी हड़ताल पर*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:आगामी एक जनवरी से देशव्यापी हड़ताल में जाने को लेकर रामगढ़ के सभी जविप्र दुकानदारो ने बीडीओ के नाम कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रामगढ़ प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारो ने एक जनवरी 2024 से प्रस्तावित देश व्यापी हड़ताल में जाने को लेकर डीलरों ने बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रभारी कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन को ज्ञापन सौंपा। इसके पुर्व सभी डीलरों ने डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल की अगुवाई में केंद्र और राज्य सरकार के ग़लत नितियों का पुरजोर विरोध किया।

 

अब एक जनवरी 24 से डीलरों के हड़ताल में चले जाने के कारण राशनकार्ड धारकों को अनाज नहीं मिल पायेगा। डीलरों ने कहा कि कोरोना काल जेसे विकट परिस्थितियों में डीलरो ने लोगों की सेवा किया । डीलरों की शिकायत हे कि समय पर कमिशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

नेट प्रोबलम दुर नहीं करने के अलावा 60 बर्ष के बाद डीलरों के मौत के बाद अनुकम्पा का लाभ नहीं मिल रहा है।मौके पर शिबु पंजियारा,दिनेश साह , गोपाल साह ,प्रदीपभगत,बजरंग हेतमपुरिया,उतम मंडल, हरिकृष्ण साह,तारा अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Posts