**कपाली गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर: विशेष शिविर में 80 लोगों की नेत्र जांच कराई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कपाली गांव में 31 दिसंबर 2023 को नि : शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस विशेष शिविर में करीम सिटी कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, समन्वयक सैयद साजिद परवेज़, और पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ नीरज कुमार पटेल सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
शिविर में 80 लोगों ने अपनी नेत्र स्वास्थ्य की जांच करवाई, जिससे समस्याएं पहचानी जा सकें। इसके साथ ही, कपाली गांव में बुजुर्ग लोगों के लिए भी नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, क्योंकि वे डॉक्टर के पास नहीं जा सकते।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार पटेल ने बताया कि आजकल लोग अधिकतर फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी आंखों पर असर पड़ता है। शिविर में उपस्थित बुजुर्ग की आंखों में दर्द और लाल होने की समस्या को देखकर सलाह दी गई और समस्याओं का समाधान भी किया गया।