Crime

एक हजार रुपए घोटाले के फरार आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखण्ड: साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में चार्टशीटेड फरार दाहू यादव के बेटे राहुल यादव ने मंगलवार को 11:00 बजे कोर्ट में ईडी कोर्ट में सरेंडर किया।जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए 5 जनवरी तक के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया है। उस पर अवैध खनन मामले में ईडी पूछताछ के लिए लगातार पांच समन भेजा था। लेकिन उसने समन के बावजूद आरोपी जब ईडी के पास नहीं पहुंचा। तब ईडी ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त किया था। इस गैर जमानती वारंट को रद्द करने के लिए झारखण्ड हाईकोर्ट पहुंचा था। झारखण्ड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने सुनवाई के पश्चात याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि 2 जनवरी को 11:00 बजे तक ईडी कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थित होकर सरेंडर करें। इस आदेश के आलोक में राहुल यादव ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।ईसी मामले में मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत उन आरोपों जेल में है। दाहू यादव फरार चल रहा है।

Related Posts