सीआरपीएफ में नववर्ष पर 400 ग्रामीण व छात्रों को कराया भोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में नववर्ष के शुभ अवसर पर सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन के मुख्यालय किरीबुरु के द्वितीय कमान अधिकारी नारायण बलाई एवं ई/26 बटालियन के सहायक कमांडेंट प्रभात कुमार के नेतृत्व में लगभग 400 ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और सारंडा सुवन छात्रावास में पढ़ने वाले छात्रों को जवानों ने भोजन कराया। सीआरपीएफ उक्त विशेष कार्यक्रम का आयोजन इसलिये किया क्योंकि कई ग्रामीण गरीबी व संसाधनों के अभाव में नववर्ष की खुशियां नहीं मना पाते हैं। वे अच्छा खाना भी नहीं खा पाते हैं। इसी को देखते हुये सीआरपीएफ ने ऐसे लोगों को खाना खिलाकर अपनी खुशियां व प्यार इनके साथ बांटा।