जमशेदपुर: बेटी पैदा होने पर झाड़ियों में फेंक, मां-बाप फरार**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसे उसके मां-बाप ने झाड़ियों में फेंक दिया। घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई, जहां स्थानीय लोगों ने बच्ची की किलकारी को सुना और उसे मौजूद पीसीआर के माध्यम से रेस्कयू कर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।
नवजात को झाड़ियों में फेंकने के पश्चात उसे बचाने में सक्रिय युवक ने कहा, “रास्ते से गुजरते हुए मैंने बच्ची की किलकारी सुनी। जब मैंने झाड़ियों की ओर देखा, तो पाया कि एक बच्ची कपड़े में लिपटी हुई है।” उसने तुरंत पीसीआर वाहन को सूचित किया और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में हुई जांच के बाद बच्ची को स्वस्थ बताया गया है। हालांकि, इस दर्दनाक मामले में पुलिस ने प्राथमिकी ही दर्ज की है और मामले की जांच जारी है। पहले भी जमशेदपुर में नवजात के शव के मिलने की सूचना मिल चुकी है, लेकिन इसमें कार्रवाई नहीं हो पाई है।