Regional

5 लाख 30 हजार में हुई 30 हजार घनफूट बालू की नीलामी संवेदक को 10 दिनों के अंदर जमा करना होगा प्रतिभूति की राशि

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में बुधवार को अवैध खनन कर भंडारित किए गए जप्त बालू की नीलामी को लेकर उप विकास आयुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।5 लाख 30 हजार में 30 हजार घन फुट बालू की नीलामी हुई। नीलामी के दौरान 15 – 15 हजार घनफुट के लिए अलग-अलग की बोली लगाई गई।नीलामी में भाग कई संवेदको ने लिया जिसमें अंबिका दुबे द्वारा 2 लाख 30 हजार एवं स्वर्णिम कंस्ट्रक्शन के द्वारा 3 लाख की अधिकतम बोली लगाकर 15-15 हजार बालू खरीदी गई।जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नीलामी पूरी प्रक्रिया के तहत की गयी,संवेदक को नीलामी की राशि दस दिनों के अंदर विभाग मे जमा करवाना होगा मौके पर उपायुक्त द्वारा गठित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts