बीएड की छात्रा की रहस्यमय मौत, हत्या का है संदेह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:दुमका नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर बांधपाड़ा के एक लॉज से बीएड की छात्रा कुमुदनी हांसदा (28) का शव बरामद किया। बताया जाता है कि कुमुदनी ने लॉज में अपनी सहेली के कमरे में शहर के श्रीरामपाड़ा में फूल का काम करने वाले युवक मो. चीकू के साथ सारी रात पार्टी मनाई थी। आरोप है कि इसी क्रम में युवक ने उसकी पिटाई की थी। सोमवार को कमरे से निकलने के बाद चीकू ने मृतका की सहेली को बताया कि वह गिर गई है, उसे पानी पिला देना।जब सहेली पानी पिलाने गई तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस लाॅज में रहने वाले दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाई है। मृतका काठीकुंड थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा की रहने वाली थी। कुमुदनी की मौत के बाद से मो. चीकू फरार है। पुलिस दो युवकों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। इधर, दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि कमरे में शराब से भरा गिलास और सिगरेट मिले हैं। युवती संदेहास्पद स्थिति में थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसकी मौत का कारण सामने आएगा। परिवार के लोग जो आवेदन देंगे, उसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।