environment

“बिरसानगर में स्वच्छता के प्रति प्रमोद कुमार सिंह का संकल्प: जमशेदपुर JNAC के स्वच्छता अधिकारी से बातचीत”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर के”बिरसानगर में स्वच्छता के लिए प्रयास: जिला महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने जमशेदपुर JNAC के स्वच्छता अधिकारी के साथ मिलकर बनाई योजना। नए साल में अपने गृह क्षेत्र से इस प्रयास की शुरुआत करते हुए, उन्होंने स्थानीय जगहों की सफाई और स्वच्छता के प्रति अपना संकल्प जताया। जमशेदपुर में स्वच्छता में सुधार की उम्मीद है, जिसका समर्थन मैडम जी ने दिया।”

Related Posts