चाईबासा व्यवहार न्यायालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में व्यवहार न्यायालय चाईबासा के सेवानिवृत्त अनुसेविका श्रीमती जोबना कुई का आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, पश्चिम सिंहभूम के कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती कुई 31 दिसंबर को अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं ।इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला जी ने सेवानिवृत्त अनुसेविका को मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया । जिला न्यायाधीश चतुर्थ मैडम ने शाल ओढ़ाकर, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीमती राजर्षि अपर्णा कुजुर के द्वारा माल्यार्पण कर, निबंधक, व्यवहार न्यायालय, चाईबासा के द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया । कर्मचारी बंधुओं की ओर से श्रीमती जीरन टोपनो के द्वारा उन्हें सप्रेम भेंट प्रदान की गई। उक्त अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने उनके कार्यों की काफी सराहना की एवं सभी कर्मचारियों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई। उक्त अवसर पर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी गण एवं कर्मचारी गण प्रमुख रूप से कोर्ट मेैनेजर राजर्शी रंजन, सिरिश्तेदार अनूप सिंह,प्रधान लिपिक राजीव रंजन प्रसाद, लेखापाल अशद हाशमी, नाजीर मोहम्मद नदीम, संजीत कुमार गुप्ता, श्री मयंक मधुकर, श्याम नंदन ठाकुर ,संजीत कुमार गुप्ता, राजेश पांडे, श्यामापदाे दास सहित सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।