Education

डीएवी गुवा की बहुमुखी प्रतिमा का धनी छात्रा काजल गुप्ता ने कराटे मे दर्जनों मेडल हासिल कर बनाई पहचान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा निवासी अशोक गुप्ता एवं अनीता गुप्ता की डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय मे अध्ययनरत 15 वर्ष वर्षीय बहुमुखी प्रतिमा का धनी छात्रा काजल गुप्ता ने कराटे में कई स्थानों में बेहतर प्रदर्शन कर दर्जनों मेडल हासिल की है। मार्शल आर्ट अकादमी गुआ सेंसाई में कराटे परीक्षा में 21 अगस्त 2022 प्रथम स्थान हासिल की ।

व्हाइट बेल्ट परीक्षा प्रथम पुरस्कार हासिल कर स्वर्ण पदक कर चुकी है। 18 दिसंबर 2022 द्वितीय कराटे परीक्षा रेड बेल्ट परीक्षा प्रथम पुरस्कार स्वर्ण पदक सम्मानित हो चुकी है। 2 अक्टूबर, 2023 ऑरेंज बेल्ट परीक्षा प्रथम पुरस्कार स्वर्ण पदक हासिल की है।डीएवी वार्षिक नेशनल गेम्स में नोवामुंडी स्टेडियम में क्लस्टर स्तरीय टूर्नामेंट उम्दा प्रदर्शन कर पहचान बना चुकी है।. रामगढ़ कराटे अकादमिक टूर्नामेंट के जोनल स्तरीय टूर्नामेंट के प्रदर्शन में यादगार छवि बनाई है।दिल्ली ताल कोटरा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट दोहरा पदक ने छात्रा की गुवा में पहचान बना दी है।फाइट कर छात्रा काजल गुप्ता ने रजत पदक तथा काटा कराटे फाइट कांस्य पदक हासिल कीकी है।पूर्व महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते उसे गोल्ड मेडल पहना सम्मानित की है।छात्रा काजल गुप्ता की सफलता पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की प्राचार्या उषा राय ने शुभकामना व बधाई देते हुए कहा कि अगर छात्रा काजल गुप्ता निरंतर प्रयासरत रही व कराटे को ले कर आगे बढ़ते रही तो छात्रा आने वाले भविष्य में झारखंड स्तर पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा का नाम रौशन करेगी ।उन्होंने छात्रा को डीएवी का धरोहर बताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Related Posts