क्षेत्र के सभी बंद माईस को खोली जानी चाहिए – मंगलू साहू ********** अरबों रुपया के राजस्व की क्षति झारखंड सरकार को हो चुकी है
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा क्षेत्र के समाजसेवी मंगलू साहू ने झारखंड राज्य में बढ़ती हुई बेरोजगारी की समस्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य के विभिन्न स्थानों में बंद पड़े लौह अयस्क माइंस को चालू किए जाने की मांग राज्य एवं केंद्र सरकार से की है ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अगर वैज्ञानिक तरीके से पश्चिम सिंहभूम व राज्य के विभिन्न स्थानों से लौह अयस्क की निकासी माइनिंग की जाती है, तो काफी मात्रा में लौह अयस्क का निष्कासन संभव है । शाह ब्रदर्स, रामेश्वर जूट मिल, निर्मल कुमार प्रदीप कुमार, आधुनिक स्टील, मिश्रीलाल,ठाकुरानी माइंस जैसे दर्जन भर माइंस ने बेरोजगारी की समस्या की मुहर लगा दी है ।क्षेत्र की सारी खदाने खोलने के लिए राज्य सरकार को निर्णय शीघ्र लेनी चाहिए। वर्तमान झारखंड सरकार की रॉयल्टी बंद खदानों की वजह से प्रभावित हो रही है ।राजस्व का नुकसान होना सरकार को आर्थिक नुकसान का संकेत है । समाजसेवी मंगलू साहू ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारी वाहनों जुड़े लोगो की स्थिति दयनीय होती जा रही है ।संपूर्ण राज्य में हजारों लोगों के बेरोजगार होने की पुष्टि की जा रही है।अरबों रुपया के राजस्व की क्षति झारखंड सरकार को हो चुकी है।