Regional

क्षेत्रों में विकास राशि डीएमएफडी फण्ड का उपयोग नही,डेवलपमेंट जीरो -बीरसिंह मुण्डा

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित झारखंड माइंस मजदूर यूनियन किरीबुरू मेघाहातुबुरु के महासचिव बीरसिंह मुण्डा ने जिला प्रसाशन के प्रति असंतोष व्यक्त विकास के अवरुद्ध कार्यो के प्रति असंतोष जताया है। उन्होंने क्षेत्र के सांसद और विधायक को भी प्रभावित क्षेत्रों में डीएमएफडी फण्ड से समस्या एवं योजनाओं का निर्माण कराने में असफल बताया है। किरीबुरू सेल क्षेत्र के विद्यालय की समस्या,शिक्षको की कमी की समस्या, स्कूलों में पीटी टीचर कमी, दुर्घटना के लिए भयभीत करता जर्जर रोड़ की समस्या, क्षतिग्रस्त पुलिया लोगो में असंतोष उत्पन्न कर रहा है। किरीबुरू इको टुरिजम एव सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य धरातल पर अब तक नहीं आ सकी है।सेल,राॅयलटी के नाम पर कई करोड़ों रुपये सरकार को जमा कर दिए हैं लेकिन क्षेत्र में ही डेवलपमेंट जीरो हैं तथा ग्रामीण एवं क्षेत्रीय नागरिक ठगा महसूस कर रहे हैं प्रभावित क्षेत्रों की दुर्दशा देखने योग्य है।

Related Posts