राँची :लापुंग थाना क्षेत्र के घघारी जंगल में एक युवक का शव मिला*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रांची जिला स्थित लापुंग थाना क्षेत्र के घघारी जंगल में एक युवक का शव मिला। अपराधियों ने पहले युवक की पत्थर से कूचकर की निर्मम हत्या कर दी, फिर उसकी दोनों आंखें निकाल ली। घघारी जंगल में हत्या की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।घटना की सूचना पाकर लापुंग एवं बेड़ो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ किया।लेकिन रात आठ बजे तक ना तो युवक की पहचान नहीं हो सकी और ना ही हत्यारों का कुछ पता चला। पुलिस को हत्या में प्रयुक्त पत्थर या अन्य हथियार घटनास्थल पर नहीं मिली है। शव को आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा।