गांगदा पंचायत अन्तर्गत गांगदा गांव में अबुआ आवास योजना को ले बैठक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
अबुआ आवास योजना के लिए 5 जनवरी को गांगदा पंचायत अन्तर्गत गांगदा गांव स्थित पंचायत कार्यालय में मुखिया राजू सांडिल्य की अध्यक्षता में बैठक हुई । गांव के लगभग 100 ग्रामीणों ने अबुआ आवास हेतु आवेदन दिया । ग्रामीणों ने सरकार से आग्रह किया की सभी ग्रामीण जरुरतमंद हैं तथा कच्चा मकान में रहते हैं ।
ऐसी स्थिति में उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ जल्द दिया जाये | इस दौरान आस पास 18 गाँवो के लोगों की
भीड देखी गई।मुखिया राजू सांडिल्य ने कहा कि अबुआ आवास योजना के माध्यम से सभी जरूरतमंद परिवार को रहने के लिए पक्का मकान की व्यवस्था की जाएगी। अबुआ आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 3 कमरों वाला मकान तैयार करके दिया जाएगा। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए झारखंड सरकार की ओर से 15,000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है । मौके पर ग्रामीणों में खास उत्साह देखा गया।