जमशेदपर: स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट में बिल ना चुकाने पर आरके कंस्ट्रक्शन के दो आवासों को सील किया गया”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपर में स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के तहत आरके कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को बिल का भुगतान नहीं करने पर शुक्रवार को कोर्ट ने दो आवासों को सील कर दिया। आरके कंस्ट्रक्शन के ऑनर मो मिराज ने हाईकोर्ट में बिल ना चुकाने पर केस दायर किया था, जिसका आदेश पहले ही दिया गया था।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि बिल का भुगतान साल 2018 में ही करने का आदेश दिया गया था, लेकिन अब तक यह भुगतान नहीं हुआ है। जमशेदपुर कोर्ट के सिविल जज ने शुक्रवार को दो आवासों को सील करने का आदेश दिया है। इसके पहले भी स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के उलीडीह स्थित एक भवन को सील किया गया था। कुल बकाया राशि साल 2018 में 3,16,39,479 रुपये है, जिसे अब तक नहीं भुगतान किया गया है।