जमशेदपुर: यूसिल ने जिला पुलिस को सौंपे चार वाहन**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के नरवा स्थित यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) ने शहर की सुरक्षा में मदद के लिए चार बोलेरो वाहन सीएसआर (सीक्योरिटी सर्विलेंस रिस्पॉन्स) के तहत जिला पुलिस को सौंपे। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यूसिल के अधिकारी वाहनों की चाबियां जिले के एसएसपी किशोर कौशल को सौंपते हुए दिखे। एसएसपी किशोर कौशल ने इस सहयोग के लिए कंपनी की सराहना की और बताया कि इन वाहनों का प्रयोग पेट्रोलिंग विधि सम्मत कार्यों में होगा। यह साझेदारी सुरक्षा उन्नति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे जिला पुलिस अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन कर सकेगी।**