Crime

नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे 3 वाहनों आग लगाई, दहशत 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लातेहार जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने तांडव मचाया है। लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग में सड़क पर पुल निर्माण स्थल पर 10 की संख्या में नक्सलियों ने हमला किया है। नक्सलियों ने पहले पुल निर्माण में लगे 3 वाहनों में आग के हवाले कर दिया है। घटना का अंजाम देने के बाद नक्सली भाग निकले।घटना के बाद पुल निर्माण स्थल पर कार्य में लगे मजदूरों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरियातू थाना पुलिस को दी।सूचना के बाद बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है।वहीं पुलिस घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी में जुट गई गई।

Related Posts