Regional

रेलवे क्षेत्र के एकांउट्स कॉलोनी में आयोजित बैठक में राम मंदिर निर्माण के आयोजन का रूपरेखा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित रेलवे क्षेत्र के एकांउट्स कॉलोनी स्थित छोटू काली मंदिर के प्रांगण में नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण व रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई है।*

 

**कार्यक्रम का रूपरेखा:**

1. *16 से 19 जनवरी तक नगर में सभी मंदिरों की धोना और साफ़-सफाई की जाएगी।*

2. *पवन चौक में राम जी की मूर्ति और बाजा लगाने का आयोजन होगा, भक्तों के बीच लड्डू बांटे जाएंगे और आतिशबाजी की जाएगी।*

3. *22 जनवरी को नगरवासियों से दीप प्रज्ज्वलित करने का अनुरोध किया जा रहा है, रामलला प्राण प्रतिष्ठा हेतु अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें।*

 

*इस बैठक में शामिल हुए कई विशेष अतिथियों में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मालती गिलुवा, जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय, जिला मंत्री अशोक दास, चक्रधरपुर विधानसभा संयोजक दीपक प्रधान, जिला कार्य समिति सदस्य शिवलाल रवानी, मदन विश्वकर्मा, नगर संयोजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts