ईडी पर हमला करने वाले टीएमसी नेता गिरफ्तार
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240106-WA0006-1080x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
पश्चिम बंगाल:पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने TMC नेता और बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर अध्य को ED ने शनिवार 6 जनवरी की सुबह गिरफ्तार कर लिया। ED और CRPF की टीम शुक्रवार 5 जनवरी को शंकर और TMC नेता शेख शाहजहां के घर रेड डालने गई थी। इस दौरान उनके समर्थकों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया।
ED ने शुक्रवार रात में हमले को लेकर बयान जारी किया। जांच एजेंसी ने सोशल प्लेटफॉर्म X पर बताया- ‘करीब 800 से 1000 लोगों की भीड़ ने हत्या करने के इरादे से हमला किया था। भीड़ के पास लाठियां, पत्थर, ईंट जैसे हथियार थे। हमले में 3 अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है।’
अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैश और वॉलेट (पर्स) भी छीन लिए। इसके अलावा उनके वाहनों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।