Crime

उपद्रवियों ने एक यात्री ट्रेन को आग लगाई,चार यात्रियों की जलकर मौत 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बांग्लादेश:बड़ी और दुखद खबर बांग्लादेश से आई है, जहां चुनाव से दो दिन पहले हिंसा भड़क गयी है। उपद्रवियों ने एक यात्री ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बेनापोल एक्सप्रेस के चार डिब्बे जलकर खाक हो गए। बांग्लादेश की राजधानी ढाका गोपीबाग इलाके में यह घटना शुक्रवार की रात करीब 9.05 बजे हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की सीआईडी टीम फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर उस ट्रेन के बारे में सबूत इकट्ठा कर रही है और जांच कर रही है, जिसमें कल 5 जनवरी को उपद्रवियों ने आग लगा दी थी। ढाका ट्रिब्यून के हवाले से बताया कि इंटरसिटी ट्रेन में सवार कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

बताते चलें कि, यह घटना बांग्लादेश में आम चुनाव से ठीक दो दिन पहले हुई। 7 जनवरी को यहां चुनाव है। इससे पहले उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बांग्लादेश फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रेन के जले हुए डिब्बों से पांच शव बरामद किए। यात्री ट्रेन में आगजनी की इस घटना के अफरा तफरा मच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

Related Posts