Regional

जमशेदपुर में नव निर्मित मंदिर में मां काली की प्रतिमा की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 17 जनवरी को**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में श्री श्री दक्षिणेश्वर सार्वजनिक काली पूजा समिति, ईस्ट प्लांट बस्ती, बर्मामाइंस द्वारा 17 जनवरी को नव निर्मित मंदिर में मां काली की प्रतिमा की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने इसकी जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे मंदिर से दोमुहानी के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ों महिलाएं भी शामिल होंगी। दोमुहानी से जल लेकर आने के पश्चात माता की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शाम तक चलेगा। ग्वाले ने बताया कि मां काली की प्रतिमा स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पंडित प्रशांतो गोस्वामी अपने सहयोगियों के साथ संपन्न कराएंगे। भंडारे का आयोजन 18 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य 10 वर्ष पहले शुरू हुआ था और अब वह साकार हो रहा है। ग्वाले ने लोगों से अपील की मां काली की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।

Related Posts