कुख्यात सबजोनल कमांडर प्रभाकर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : चतरा पुलिस को टीएसपीसी संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कोल कारोबारियों को लेवी की खातिर धमकी देने मामले में सबजोनल कमांडर समेत पांच उग्रवादियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
सभी उग्रवादियों को टंडवा इलाके से पकड़ा गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में टीएसपीसी संगठन के सबजोनल कमांडर आदेश कुमार गंझू उर्फ प्रभाकर और सक्रिय सदस्य उपेंद्र कुमार गंझू उर्फ भोला, लालदेव कुमार गंझू, पिंटू कुमार गंझू, राजेश कुमार गंझू शामिल है।
उक्त जानकारी चतरा एसपी राकेश रंजन ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि घटना के 13 दिनों के अंदर जोनल कमांडर समेत पांचों उग्रवादियों को दबोचा गया है।टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह समेत पूरी टीम ने पूर्व के कई मामलों का खुलासा किया है।