नीमडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित नीमडीह उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से छापेमारी के दो अवैध शराब फैक्ट्रियों को बंद कर और संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार रात को पुड़ियारा गांव में शुरू हुई छापामारी में कुल 200 लीटर स्पिरिट और 17,250 लीटर विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। इसके अलावा, एक और अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर शुक्रवार को किया गया था, जिसमें 50 पेटी ब्लैक टाइगर व्हीस्की और 450 लीटर तैयार अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया था। इस संबंध में विभाग और पुलिस की ओर से तीखी कार्रवाई की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा में सुधार हो सकता है।