9 डिग्री न्यूनतम तापमान से गुवा मे ठण्ड, छाया रहा कुहरा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में ठण्ड की स्थिति अभी बनी हुई है । गुवा का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस आंकी गई। आस -पास के कॉलोनियों के बच्चे, बूढ़े व जवान ठण्ड से घरो से वेवजह निकलना बंद कर दिया है। गुवा क्षेत्र के आसपास में कुहरा छाया रहा । कुहरा का प्रभाव लगातार सुबह से 11:30 बजे तक बनी रही । धूप निकालने के बाद लगभग 12:00 बजे लोगों को ठंड से राहत मिली ।