**एसीसी लिमिटेड ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया**
न्यूज़ लहर संवाददाता
*गुजरात :* अहमदाबाद में एसीसी लिमिटेड ने 775 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। एसीसी लिमिटेड के पास वर्तमान में एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड में 45% हिस्सेदारी है, और इसने अपने मौजूदा प्रमोटर से बची 55% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस डील से एसीसी और इसकी पेरेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को उत्तर भारत के सीमेंट मार्केट में मजबूती मिलेगी।
एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) में 1.3 एमटीपीए की सीमेंट क्षमता है, जबकि इसकी सहायक कंपनी एशियन फाइन सीमेंट्स प्राइवेट की राजपुरा (पंजाब) में 1.5 एमटीपीए की सीमेंट क्षमता है। यह अधिग्रहण अंबुजा और एसीसी को भारत के सीमेंट उद्योग में विस्तार करने में मदद करेगा।
एसीसी लिमिटेड के डब्ल्यूटीडी और सीईओ अजय कपूर ने इस अधिग्रहण को बड़ी सराहना दी और यह विकास पथ को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इससे अदाणी समूह की सीमेंट क्षमता 77.40 एमटीपीए तक बढ़ जाएगी और उत्तर भारतीय सीमेंट मार्केट में इसकी मजबूती होगी।